Railsandesh

  • ट्रेन में आग की जांच पूरी, दो सस्पेंड

    ट्रेन में आग की जांच पूरी, दो सस्पेंड

    हैदराबाद। विजयवाड़ा मंडल के एलमंचिली रेलवे स्टेशन पर गत 29 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 18189 टाटानगर -एरणाकुलम एक्सप्रेस में लगी आग की घटना की जांच पूरी हो गई है।

    इसमें दो अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। दक्षिण मध्य सर्कल की रेल संरक्षा आयुक्त सुश्री माधवी ने घटना की जांच के दौरान लगभग 50 लोगों से पूछताछ की थी।.

  • अयोध्या कैंट के लिए चलेगी अनरिजर्व ट्रेन

    अयोध्या कैंट के लिए चलेगी अनरिजर्व ट्रेन

    गोरखपुर। रेलवे की ओर से गोंडा से अयोध्या कैंट के लिए अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।

    गाड़ी संख्या 05078 गोंडा-अयोध्या कैंट अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 22 जनवरी, 2026 तक (16 जनवरी, 2026 को छोड़कर) गोंडा से रात 21.40 बजे प्रस्थान कर बरुआचक से 21.52 बजे, मोतीगंज से 22.01 बजे, झिलाही से 22.10 बजे, मनकापुर से 22.40 बजे, टिकरी से 22.55 बजे, नवाबगंज से 23.05 बजे, कटरा से 23.16 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 23.27 बजे, अयोध्या धाम जं. से 23.45 बजे छूटकर मध्यरात्रि 00.05 बजे अयोध्या कैंट पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 05077 अयोध्या कैंट-गोंडा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14 से 23 जनवरी, 2026 तक (17 जनवरी, 2026 को छोड़कर) अयोध्या कैंट से मध्यरात्रि 00.25 बजे प्रस्थान कर अयोध्या धाम से 00.45 बजे, रामघाट हाल्ट से 00.56 बजे, कटरा से 01.06 बजे, नवाबगंज से 01.17 बजे, टिकरी से 01.27 बजे, मनकापुर से 02.45 बजे, झिलाही से 02.55 बजे, मोतीगंज से 03.04 बजे तथा बरुआचक से 03.15 बजे छूटकर तड़के 03.30 बजे गोंडा पहुँचेगी।

    यह गाड़ी डेमू रेक से चलाई जायेगी।

  • बान्द्रा व जयपुर के बीच नॉन स्टॉप सुपरफास्ट ट्रेन 4 जनवरी से

    बान्द्रा व जयपुर के बीच नॉन स्टॉप सुपरफास्ट ट्रेन 4 जनवरी से

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे की ओर से बान्द्रा व जयपुर के बीच नॉन स्टॉप सुपरफास्ट रेलगाड़ी चलाई जाएगी।

    ट्रेन संख्या 09706 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्‍पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को दोपहर 14.40 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सुबह 08.45 बजे जयपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 05 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी।

    इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09705 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को शाम 18.40 बजे जयपुर से प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 04 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी।

    इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, एसी-3 टियर (इकोनॉमी) एवं स्लीपर क्लास कोच होंगे।

  • अवध आसाम एक्सप्रेस 28 फरवरी को रहेगी रद्द

    अवध आसाम एक्सप्रेस 28 फरवरी को रहेगी रद्द

    जयपुर। उत्तर भारत में बारिश के बाद छाए कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। कोहरे को देखते हुए गाडी संख्या 15909, डिब्रूगढ- लालगढ अवध आसाम एक्सप्रेस को आगामी 28 फरवरी को रद्द किया गया है।

    इसके अलावा उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली किशनगंज स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल कार्य के कारण गाडी संख्या 15909, डिब्रूगढ- लालगढ रेलसेवा आगामी 27 फरवरी एवं 01 मार्च को डिब्रूगढ से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

  • परिवर्तित रूट से चलेगी ये पांच रेलगाड़ियां

    परिवर्तित रूट से चलेगी ये पांच रेलगाड़ियां

    जयपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली किशनगंज स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं प्रभावित
    रहेगी।

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 54411, रेवाडी-मेरठ छावनी रेलसेवा जो 23 फरवरी से 03 मार्च तक (09 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली छावनी – पटेलनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला – नई दिल्ली होकर संचालित होगी।

    मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दयाबस्ती, विवेकानंदपुरी हॉल्ट, दिल्ली किशनगंज व सदर बाजार स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।

    1. गाडी संख्या 14030, मेरठ छावनी- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 23 फरवरी से 03 मार्च तक (09 ट्रिप) मेरठ छावनी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली- दिल्ली सराय रोहिल्ला – पटेलनगर – दिल्ली छावनी होकर संचालित होगी।

    मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा सदर बाजार, दिल्ली किशनगंज, विवेकानंदपुरी हॉल्ट, व दयाबस्ती स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।

    1. गाडी संख्या 12439, नांदेड- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 22 फरवरी व 01 मार्च को (02 ट्रिप) नांदेड से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग ओखला, लाजपत नगर,पटेल नगर, दयाबस्ती एवं शकूरबस्ती होकर संचालित होगी।

    मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नई दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।

    1. गाडी संख्या 12485, नांदेड- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 23व 26 फरवरी व 02 मार्च को (03 ट्रिप) नांदेड से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग ओखला, लाजपत नगर,पटेल नगर, दयाबस्ती एवं शकूरबस्ती होकर संचालित होगी।

    मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नई दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।

    1. गाडी संख्या 14619, अगरतला-फिरोजपुर छावनी रेलसेवा जो 26 फरवरी को (01ट्रिप) अगरतला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद, तिलकब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सफदरजंग,दयाबस्ती एवं शकूरबस्ती होकर संचालित होगी।

    मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नई दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।

  • भारतीय रेलवे की बीकानेर को नए साल की सुपर सौगात

    भारतीय रेलवे की बीकानेर को नए साल की सुपर सौगात

    -श्याम मारू-
    बीकानेर। नया साल लगते ही खुशखबरी आई है। भारतीय रेलवे ने बीकानेर को तोहफा दिया है। लम्बे समय से प्रतीक्षारत लालगढ़ स्टेशन यार्ड में वाशिंग लाइन का निर्माण शुरू हो गया है, वहां चार वाशिंग लाइन बनाई जा रही है। इससे बीकानेर को नई रेलगाड़ियां मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

    तीन नई, एक का पुनर्निर्माण
    रेलवे बोर्ड ने तीन नई वाशिंग लाइन मंजूर की है। इन तीनों वाशिंग लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा एक पुरानी वाशिंग लाइन को नए सिरे से बनाया जाएगा।

    काम शुरू
    वाशिंग लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण स्थल पर झाड़ियां साफ की जा रही है। जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है। वहां पहले से बने ढांचों को ढहाया जा रहा है।

    ये रहेगी लम्बाई
    इन तीनों वाशिंग लाइन की लम्बाई अलग अलग है। इनमें पहली की 685 मीटर, दूसरी 720 मीटर और तीसरी वाशिंग लाइन की लम्बाई 812 मीटर होगी।

    एक साल का लक्ष्य
    रेलवे ने इन तीनों वाशिंग लाइन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य एक साल दिया है। वर्ष 2027 के आरम्भ में ही इनमें रेलगाड़ियों के रखरखाव का कार्य शुरू करने का टार्गेट है।

    इनका कहना है
    लालगढ़ यार्ड में तीन नई वाशिंग लाइन का निर्माण शुरू हो गया है। अभी जंगली झाड़ियों की साफसफाई करने का काम चल रहा है। अगले एक साल में इनका निर्माण पूरा हो जाएगा।- भूपेश यादव, सीनियर डीसीएम, बीकानेर मंडल

  • दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    जयपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखण्ड के मध्य पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के कारण 13 व 14 दिसम्बर को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। गाडी संख्या 54085, दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 54086, सातरोड-दिल्ली एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी। आठ रेलगाडियों को मार्ग परिवर्तित कर संचालित किया जाएगा।

  • पालनपुर जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें

    पालनपुर जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें

    बीकानेर। यदि आप गुजरात राज्य के शहर पालनपुर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने पांच रेलगाड़ियों के पालनपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस, दिल्ली सराय- बान्द्रा टर्मिनस, जैसलमेर- बान्द्रा टर्मिनस व हिसार- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेनों का पालनपुर स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक संशोधन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर रात 21.18 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय रात 21.15 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 21904, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 15 अक्टूबर से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर शाम 19.28 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय शाम 19.25 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.30 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय तड़के 04.27 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 18 अक्टूबर से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.55 बजे आगमन व 04.57 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे आगमन व सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 21 अक्टूबर से हिसार से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.22 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.25 बजे प्रस्थान करेगी।

  • दीपावली पर श्रीगंगानगर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

    दीपावली पर श्रीगंगानगर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

    बीकानेर। रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस , श्रीगंगानगर-समस्तीपुर एवं श्रीगंगानगर-गोरखपुर के बीच चलेगी।

    • गाडी संख्या 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 22 व 29 अक्टूबर को (02 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 23.30 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 18.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 23 व 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को रात 21.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर शाम 16.05 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान कर रात 21.45 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

    ठहराव: गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली।

    कोच: 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

    • गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 23.00 बजे समस्तीपुर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, समस्तीपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक (03 ट्रिप) समस्तीपुर से प्रत्येक मंगलवार को देर रात 01.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर।

    कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

    • गाडी संख्या 04729, श्रीगंगानगर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 एवं 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 16.30 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04730, गोरखपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 24 व 31 अक्टूबर को (02 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी व सिद्धार्थनगर।

    कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बेे।

  • ner- गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला

    ner- गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला

    ner गोरखपुर। दीपावाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

    गाड़ी संख्या 09429/09430 गोरखपुर-साबरमती-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी साबरमती से 16 से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा गोरखपुर से 17 से 27 अक्टूबर, तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। यह गाड़ी 06 फेरों के लिये संचालित की जाएगी।

    गाड़ी संख्या 09429 साबरमती-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 16 से 26 अक्टूबर, तक साबरमती से सुबह 08.50 बजे प्रस्थान कर महेसाना से 09.37 बजे, पालनपुर से 11.00 बजे, आबूरोड से 11.40 बजे, मारवाड़ से 14.05 बजे, अजमेर से 16.10 बजे, जयपुर से 18.00 बजे, गांधी नगर जयपुर से 18.10 बजे, दौसा से 18.53 बजे, बाँदीकुई से 19.37 बजे, भरतपुर से 21.15 बजे, ईदगाह आगरा से 22.05 बजे, टूण्डला से 23.35 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.27 बजे, गोविन्दपुरी से 03.10 बजे, उन्नाव से 03.32 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 04.40 बजे, बाराबंकी से 05.12 बजे, गोंडा से 07.10 बजे, मनकापुर से 07.32 बजे तथा बस्ती से 08.37 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 10.00 बजे पहुँचेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 09430 गोरखपुर-साबरमती अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 17 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 14.12 बजे, मनकापुर से 15.10 बजे, गोंडा से 15.45 बजे, बाराबंकी से 17.07 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.00 बजे, उन्नाव से 18.57 बजे, गोविन्दपुरी से 19.50 बजे, इटावा से 22.27 बजे, टूण्डला से 23.35 बजे, दूसरे दिन ईदगाह आगरा से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.40 बजे, बाँदीकुई से 04.02 बजे, दौसा से 04.22 बजे, गांधी नगर जयपुर से 04.57 बजे, जयपुर से 05.20 बजे, अजमेर से 07.20 बजे, मारवाड़ से 08.15 बजे, आबूरोड से 11.10 बजे, पालनपुर से 13.02 बजे तथा महेसाना से 13.57 बजे छूटकर साबरमती दोपहर 15.30 बजे पहुँचेगी।